Lohardaga News: झालसा Ranchi के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा (Lohardaga) के मार्गदर्शन में शनिवार को सिविल कोर्ट (Civil Court) परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला (Multi State Holder Consultation Workshop) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम का उद्घाटन PDJ सह अध्यक्ष डालसा राजेंद्र बहादुर पाल, SP हारिश बिन जमां, फैमली जज श्री सुभाष, POCSO स्पेशल जज अखिलेश कुमार तिवारी, DLSA सचिव राजेश कुमार और जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association) के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पुजारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
POCSO Act के विभिन्न पहलुओं से लोगों को अवगत कराया
उद्घाटन भाषण में डालसा अध्यक्ष सह PDJ ने DLSA के जरिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की तारीफ की और प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आह्वान किया।
DLSA अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल ने कहा कि प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को पूछ कर शंकाओं को खत्म करें ताकि अधिनियम को सही ढंग से लागू किया जा सके।
प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश POCSO कोर्ट अखिलेश कुमार तिवारी ने POCSO Act के विभिन्न पहलुओं से लोगों को अवगत कराया और विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। प्रधान मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी लाल ने POCSO Act के तहत बालकों के संरक्षण संबंधी विभिन्न प्रावधानों को बताया।
पीड़िता और उनके परिवार के मन में भय व्याप्त रहता है
प्रोबेशन अफसर अनुराग मेराज टोप्पो ने SI रिपोर्ट एवं बच्चों एवं उसके माता-पिता के Counseling के महत्व को बताया। सदर अस्पताल के डीएस डॉ शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि चिकित्सक की जांच में POCSO के हर बिन्दुओं पर गंभीरता से जांचने और समझने की आवश्यकता है। क्योंकि, इस परिस्थिति में पीड़िता और उनके परिवार के मन में भय व्याप्त रहता है।
कार्यशाला में लोहरदगा जिले में प्रतिनियुक्त विभिन्न थानों से आए पुलिस अधिकारी, सदर अस्पताल के डाक्टर, बाल कल्याण समिति के सदस्य, LADCS के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ अधिवक्ता, NGO प्रतिनिधि एवं अर्ध न्यायिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।