महाराष्ट्र में पांच महीने में 1076 किसानों ने की खुदकुशी

News Aroma Media

मुंबई: महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय बडेट्टीवार ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि सूबे में पिछले 5 महीनों में 1076 किसानों ने आत्महत्या की है।

इनमें आत्महत्या करने वाले 482 किसानों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी गई है।

बडेट्टीवार ने सदन में विपक्षी सदस्यों के सवालों पर बताया कि राज्य में जून से अक्टूबर तक 1076 किसानों ने आत्महत्या की है।

इन किसानों ने फसल पैदा न होने, बैंकों का कर्ज वापस न कर पाने और बैंक की ओर से बार-बार बकाया रकम की मांग करने की वजह से आत्महत्या की है।

राज्य सरकार किसानों को दी जाने वाली आर्थिक मदद को बढ़ाने का विचार कर रही है। सरकार इस तरह की आत्महत्या को आपदा में शामिल करने का भी विचार कर रही है।