मुंबई: मुंबई में विलेपार्ले इलाके के इर्ला मार्केट स्थित चार मंजिला प्राइम मॉल में शुक्रवार सुबह आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फायर ब्रिगेड के 16 वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर इस समय कूलिंग का काम जारी है।
बृहन्मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त पृथ्वीराज चव्हाण के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है।
इस मॉल में अधिकांश दुकानें इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की थीं, इसलिए करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। इस घटना में चार मंजिला मॉल के दो मंजिल जलकर नष्ट हो गए हैं।
चव्हाण के मुताबिक प्राइम मॉल में आग सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। माल में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है, लेकिन आग मॉल की पहली एवं दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था।
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में फायर ब्रिगेड के कर्मी 54 वर्षीय गांवकर और एक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। दोनों का इलाज कूपर अस्पताल में हो रहा है।