महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 6 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 460 हुई

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को 6 नए ओमिक्रोन संक्रमित मरीज मिले हैं।

इसी के साथ राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 460 हो गई है। इनमें से अब तक 180 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे ग्रामीण में 3, पिंपरी-चिंचवड में 2 व पुणे शहर में एक ओमिक्रोन संक्रमित मरीज मिले हैं।

इनके संपर्क में आने वालों के नमूने लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। आज मिले 6 ओमिक्रोन संक्रमितों को मिलाकर सूबे में कुल संख्या बढ़कर 460 हो गई है।

इनमें मुंबई में 327, पिंपरी-चिंचवड में 28, पुणे ग्रामीण में 21, पुणे शहर में 13, ठाणे शहर में 12, नई मुंबई, रायगढ़ (पनवेल) में 8-8, कल्याण-डोंबिवली में 7, नागपुर व सातारा में 6-6, उस्मानाबाद में 5, वसई-विरार में 4, नांदेड़ में 3, औरंगाबाद, बुलढाना व भिवंडी-निजामपुर मनपा, मीरा-भाईंदर में 2-2 , लातुर, अहमदनगर, आकोला व कोल्हापुर में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनमें से अब तक 180 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Share This Article