मुंबई: टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता शहीर शेख के पिता शहनवाज शेख का निधन हो गया है।
वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिन शहीर शेख ने अपने पिता के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की थी।
शहीर शेख ने ट्वीट कर लिखा था -‘मेरे पिता वेंटीलेटर पर हैं, वह गंभीर कोरोना इन्फेक्शन से पीड़ित हैं। प्लीज उनके लिए दुआ करें।’
लेकिन उनके पिता के लिए कोई दुआ काम नहीं आई और उन्होंने इस नश्वर दुनिया को अलविदा कह दिया है।
शहीर के पिता के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेता अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा-‘… उपर वाला अंकल की रूह को सुकून बक्शे। शहीर मेरे भाई तुम हिम्मत मत हारना…।’
वहीं फैंस भी लगातार सोशल मीडिया के जरिये शहीर के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसके साथ ही शहीर शेख के तमाम चाहनेवाले भी उन्हें सांत्वना देते हुए इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत बनाये रखने के लिए कह रहे हैं।