बजरंगी भाईजान की मुन्नी को महाराष्ट्र सरकार से मिला प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में नन्ही बच्ची मुन्नी का किरदार निभाने वाली अदाकारा हर्षाली मल्होत्रा को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

ये अवॉर्ड हर्षाली को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने दिया। इसकी जानकारी हर्षाली ने अपने सोशल मीडिया से दी।

उन्होंने लिखा, ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।’

हर्षाली मल्होत्रा को उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।

फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं हर्षाली मल्होत्रा ने इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिल्म बजरंगी भाईजान के अलावा हर्षाली टेलीविजन जगत की कई धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें धारावाहिक ‘कबूल है’ और ‘लौट आओ तृषा’ आदि शामिल हैं।

हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फोलोइंग लाखों में है।

Share This Article