भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा गोपीनाथ मुंडे हुईं कोरोना पॉजिटिव

News Aroma Media

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा गोपीनाथ मुंडे शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

पंकजा मुंडे का इलाज उनके घर में ही हो रहा है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।

पंकजा मुंडे एक साल में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। इसके साथ ही उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

पंकजा मुंडे ने बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले 5 दिनों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे मुंबई स्थित आवास में ही डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इलाज करवा रही हैं।

उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग भी कोरोना टेस्ट करवा लें तथा कोरोना नियमावली का पालन करें।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हमने राज्य में सिर्फ 5 दिनों का शीतकालीन अधिवेशन आयोजित किया था, लेकिन कुछ ही दिनों में 10 मंत्री व 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इसलिए लोग कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करें।

अजीत पवार ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो लॉकडाउन लगाना अनिवार्य हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उनसे पहले महिला व बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात,आदिवासी विकास मंत्री के.सी. पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, भाजपा विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल, सागर मेघे, भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

इसी तरह राकांपा नेता व सांसद सुप्रिया सुले व उनके पति सदानंद सुले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी का इलाज जारी है।