डिजिटल भुगतान सितंबर 2021 में 40 फीसदी बढ़ाः RBI

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: देश भर में डिजिटल भुगतान सितंबर 2021 में सालाना आधार पर करीब 40 प्रतिशत बढ़ गया।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारि ‎किए गए डिजिटल भुगतान आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 में सालाना आधार पर डिजिटल भुगतान सूचकांक (डीपीआई) बढ़ा है।

इसके मुताबिक सितंबर 2021 में आरबीआई-डीपीआई 304.04 पर रहा जबकि मार्च 2021 में यह 270.59 और सितंबर 2020 में 217.74 पर रहा था।

आरबीआई ने कहा ‎कि डीपीआई सूचकांक से पता चलता है कि देश भर में डिजिटल भुगतान में तेजी से वृद्धि हो रही है।

आरबीआई ने अपना डिजिटल भुगतान सूचकांक शुरू करते हुए मार्च 2018 को आधार वर्ष घोषित किया था। मार्च 2021 से ही आरबीआई यह सूचकांक छमाही आधार पर चार महीने के अंतराल से जारी कर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article