मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरे लगातार छाई हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी। इस बीच फैंस दोनों के कई प्यारे वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की और कैटरीना की शादी में 120 मेहमान शादी समारोह में आएंगे और यह शादी सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा कस्बे के एक होटल में होनी है।
इस दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात रहेगी। दोनों की शादी का प्रोग्राम फोर्ट के भीतर का है। अंदर प्राइवेट सिक्योरिटी ही है। आयोजन की सुरक्षा का जिम्मा कालरा सिक्योरिटीज की टीम संभाल रही है।
हालांकि कौशल या कैफ परिवार की तरफ से कितने पुलिस बलों की रिक्वायरमेंट होगी, वह लिस्ट अभी नहीं भेजी गई है।
शादी में आये मेहमानों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए और जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी।
वहीं विक्की और कैट की शादी के लिए कैफ के भाई भी भारत आ चुके हैं। हालांकि दोनों की शादी की अभी निश्चित तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं।