मुंबई: महाराष्ट्र के कल्याण शहर में ओमीक्रोन वेरियंट से संक्रमित पहला मरीज पाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के केपटाऊन शहर से दुबई और दिल्ली होते हुए महाराष्ट्र में आने वाले इस 33 वर्षीय संक्रमित का इलाज कल्याण के कोरोना केयर सेंटर में हो रहा है।
इस मरीज की जिनोमिन सिक्वेंसिंग टेस्ट रिपोर्ट आज आई है, इसलिए कोरोना केयर सेंटर में इलाज का खास इंतजाम कर दिया गया है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह युवक दक्षिण अफ्रीका से 4 नवंबर को कल्याण में आया था। इस युवक ने कोरोना का एक भी टीका नहीं लिया है ।
24 नवंबर को युवक को बुखार आया था लेकिन शुरू में उसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे। बावजूद इसके उसे संभावित संक्रमित समझकर कल्याण कोरोना सेंटर में भर्ती किया गया था।
इसके बाद उसकी जिनोमिन सिक्वेंसिंग जांच के लिए नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजे गए थे। आज इस युवक में ओमीक्रोन वेरियंट के संक्रमित होने रिपोर्ट प्रयोगशाला ने दी है।
इसलिए युवक का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जारी कर दिया है। इस युवक के संपर्क में आने वाले 12 अत्यंत निकट के तथा 23 निकटवर्ती लोगों की कोरोना जांच की गई है, सभी के कोरोना जांच नमूने निगेटिव पाए गए हैं।
दिल्ली से मुंबई इस युवक के साथ आने वाले 25 यात्रियों की भी कोरोना जांच की गई है ,इन सबकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
महाराष्ट्र के ही पुणे में जांबिया देश से आए 60 वर्षीय व्यक्ति की भी जिनोमिन सिक्वेंसिंग जांच के नमूने लिए गए थे। इस व्यक्ति की रिपोर्ट में ओमीक्रोन के लक्षण नहीं मिले हैं, इस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में डेल्टा सबलिनिएज के लक्षण पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई सहित महाराष्ट्र के सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।