वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके यात्रियों को हवाई किराए में छूट देगी Go First

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: बजट एयरलाइन गोफर्स्ट ने ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगा चुके यात्रियों के लिए एयर टिकट में 20 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है।

गोएयर की घरेलू उड़ानों में यात्रा करने वाले लोग अब जीओवीएसीसीआई योजना का उपयोग करके छूट का लाभ उठा सकेंगे।

एयरलाइंस के मुताबिक यह ऑफर केवल भारत में रहने वाले यात्रियों के लिए है और जिन्हें घरेलू फ्लाइट टिकट की बुकिंग के समय वैक्सीन के दोनों डोज लगाए गए हैं।

उन्हें टिकट बुक करते समय 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। यात्रियों के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले जाना अनिवार्य है या हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर अपने वैक्सीनेशन की स्थिति को दिखाना अनिवार्य है।

कंपनी ने कहा कि यह ऑफर केवल गो फर्स्ट वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ही मान्य है। 20 फीसदी तक का छूट केवल घरेलू फ्लाइट्स की टिकट बुक करने पर ही मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा जिस तारीख को आप टिकट बुक करेंगे उसके 15 दिनों तक की आप डबल वैक्सीनेशन डिस्काउंट पा सकते हैं, इसके बाद वो वैलिड नहीं रहेगा।

Share This Article