मुंबई: Mumbai अब देश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां एक साथ 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) होंगे।
मुंबई में मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) के साथ-साथ अब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) बनाया जा रहा है, जिसके पूरी तरह Operational हो जाने के बाद उसकी क्षमता प्रतिवर्ष 9.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी।
Adani Group द्वारा किया जा रहा विकसित
अदाणी ग्रुप (Adani Group) द्वारा विकसित किया जा रहा Navi Mumbai International Airport आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच स्थित होगा और Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर होगी।
इसके अलावा, दक्षिणी मुंबई के इलाकों गेटवे ऑफ़ इंडिया (Gateway of India) से इसकी की दूरी 49 किलोमीटर तथा वर्ली से 43 किलोमीटर होगी।
मुंबई के अंधेरी इलाके से यह 49 किलोमीटर दूर होगा, और मीरा रोड इलाके से इसकी दूरी 56 किलोमीटर होगी।
नवी मुंबई एयरपोर्ट ठाणे से 46 किलोमीटर दूर होगा और कल्याण से इसकी दूरी 35 किलोमीटर होगी।
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अन्य बड़े शहरों में पुणे से यह एयरपोर्ट 115 किलोमीटर तथा रत्नागिरी (Konkan) से 296 किलोमीटर दूर होगा।
इसके अतिरिक्त नासिक से 170 किलोमीटर दूर होगा।
बताया गया है कि दिसंबर, 2023 में समुद्र पर बने रहे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbor Link) के शुरू हो जाने के बाद दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सिर्फ 22 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।