Jio ने Airtel और Vodafone-Idea को दिया झटका

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो को अक्टूबर में बहुत फायदा हुआ है। कंपनी के साथ 17.6 लाख ग्राहक जुड़े हैं।

जबकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि कुल मिलाकर 14.3 लाख यूजर्स ने दोनों कंपनियों को छोड़ा है।ये आंकड़े भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से जारी हुए हैं।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक,4.89 लाख यूजर्स ने एयरटेल का साथ छोड़ा है।जबकि वोडाफोन आइडिया को 9.64 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ है।

अब एयरटेल के यूजर्स की संख्या 35.39 करोड़ रह गई है। बता दें कि कंपनी के साथ सितंबर में 2.74 लाख यूजर्स जुड़े थे।

ट्राई के अनुसार,यूजर्स संख्या में वृद्धि के बाद जियो का यूजर बेस 42.65 करोड़ हो चुका है। सितंबर में ये आंकड़ा 1.90 करोड़ था।वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया का यूजर बेस 26.90 करोड़ हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सितंबर में इसकी संख्या 10.77 लाख था। ट्राई का कहना है कि भारत में अक्टूबर के अंत में कुल 118.96 करोड़ यूजर्स का इजाफा हुआ है।

शहर के यूजर्स की संख्या 65.88 करोड़ और ग्रामीण यूजर्स की संख्या 65.88 करोड़ है। वायरलैस सेगमेंट के मामले में बीएसएनएल और एमटीएनएल ने जियो को पछाड़ा था।

बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार में हिस्सेदारी 9.91 प्रतिशत है, जबकि जियो की टेलीकॉम बाजार में हिस्सेदारी 90.09 प्रतिशत है। वहीं, एयरटेल की हिस्सेदारी 29.83 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी 22.91 प्रतिशत है।

Share This Article