Kapil Sharma ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फैमिली फोटो, बेटे को बताया लीड एक्टर

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बेटे का 1 फरवरी को पहला जन्मदिन था। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने बेटे त्रिशान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कपिल ने अपने बच्चे की एक क्यूट फोटो भी शेयर की, जिसमें त्रिशान ने फंकी ब्लू ग्लास पहने थे। कल सेलिब्रेशन के बाद कपिल शर्मा ने आज सोशल मीडिया पर नई फोटोज शेयर की हैं।

इन फोटोज में उनका बेटा त्रिशान और पूरी फैमली दिखाई दे रही है।

कपिल शर्मा ने यह फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उनका बेटा त्रिशान अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहा है।

त्रिशान की तीन अलग-अलग थीम में फोटो क्लिक की गई हैं, पहले में वह गार्डन बैकग्राउंड के साथ है, दूसरे में बीच वाला थीम दिया गया है और आखिरी लुक में त्रिशान ने व्हाइट कलर की क्यूट विंटर हुडी पहनी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

त्रिशान के साथ उनकी बहन की फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें दोनों खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इन क्यूट फोटोज को देखकर कई फैंस कमेंट भी कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि दोनों अडोरेबल दिखाई दे रहे हैं।

कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि फैमिली का टाइटल पहला जन्मदिन है।इसके अलावा उन्होंने लीड एक्टर त्रिशान को बताया और अनायरा, दादी, मम्मी और पापा को सपोर्टिंग कास्ट कहा है।यह फैमिली फोटो देखकर कई फैंस परफेक्ट फैमिली टाइम, हार्ट इमोजी कमेंट्स में भेज रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ पिछले साल फरवरी में दूसरी बार माता-पिता बने हैं।

उन्होंने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2018 में शादी की और 2019 में उन्हें बेटी अनायरा हुई ।

कपिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पत्नी को पहले प्यार हुआ था। उन्होंने बताया कि हम एक कॉलेज में थे और मेरे एक दोस्त ने मुझे यह बताया कि गिन्नी मुझे पसंद करती है।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम दोनों कभी साथ हो सकते हैं। लेकिन भगवान बहुत दयालु हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने उनसे शादी की।

Share This Article