मुंबई: मशहूर गायिका एवं भारतरत्न लता मंगेशकर की हालत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्थिर बनी हुई है।
लता मंगेशकर परिवार की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने शुक्रवार को आम जनता से लता मंगेशकर के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।
लता मंगेशकर का इलाज कर रही मेडिकल टीम के प्रमुख डॉ. प्रतित समदानी ने कहा कि लता दीदी का उत्कृष्ठ इलाज जारी है।
उन्हें शुरू से ही आईसीयू में रखा गया है लेकिन उनकी उम्र 92 वर्ष होने की वजह से इलाज का असर कम हो रहा है, इसलिए उनकी हालत सुधरने में देरी लग रही है।
उल्लेखनीय है कि लता मंगेशकर को दो सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण की वजह से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
लता दीदी को कोरोना का संक्रमण उनके एक कर्मचारी की वजह से हुआ था। अस्पताल में ही उन्हें निमोनिया होने का पता चला था।
इसलिए अस्पताल में ही आईसीयू में लता मंगेशकर का इलाज जारी है। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उनके प्रशंसकों ने पूजा पाठ व यज्ञ भी करना शुरू कर दिया है।