मुंबई: एक व्यक्ति ने रविवार की सुबह फोन कर मुंबई (Mumbai) की लाइफलाइन मानी जाने वाली Local Train में सीरियल बम धमाके (Serial Bomb Blast) की धमकी (Threat) दी।
इस धमकी के बाद लोकल ट्रेन और स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में पुलिस ने जुहू (Juhu) से एक शख्स अशोक शंकर मुखिया (Ashok Shankar Mukhiya) को हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ कर रही है।
Mumbai PCR को आया धमकी भरा काल
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह Mumbai P Police Control Room में अज्ञात शख्स ने फोन पर मुंबई में लोकल ट्रेन में बम रखे जाने की जानकारी दी।
धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि कई लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम विस्फोट होंगे। कंट्रोल रूम में एक महिला कर्मी ने यह धमकी भरा काल अटेंड किया था।
महिला पुलिसकर्मी ने जब अज्ञात शख्स से पूछा कि बम कहां रखा गया है तो काल करने वाले ने कुर्ला, ठाणे, कल्याण, तिलकनगर आदि स्टेशनों का नाम लिया।
इसके बाद पुलिसकर्मी ने उससे पूछा कि वह कहां से बोल रहा है। फोनकर्ता ने कहा कि वह जुहू (Juhu) से बोल रहा है और फोन काट दिया।
पुलिस ने गिरफ्त में लिया फोनकर्ता को
इसके बाद पुलिस ने जब उसके फोन की Local Train की तो पता चला कि इस शख्स ने जुहू के शाह हाउस मोरगांव (Shah House Morgaon) से फोन किया था। इसके बाद पुलिस ने जुहू से फोनकर्ता (Caller) शख्स अशोक शंकर मुखिया को हिरासत में लिया है।
अब तक पूछताछ में पता चला है कि वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है। फोन करने के उद्येश्य की छानबीन पुलिस कर रही है।
हालांकि इस धमकी भरे काल की गंभीरता को समझते हुए लोकल ट्रेन और रेलवे पुलिस स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लोकल ट्रेन में सीरियल बम ब्लास्ट (Serial Bomb Blast) की धमकी मिलते ही यहां लोगों में डर फैल गया है, लेकिन पुलिस ने सभी को बिना घबराए पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की है।