मुंबई: महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण गुरुवार को दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आते ही वह मंत्री समूह की बैठक छोड़कर अपने आवास की ओर रवाना हो गए।
अशोक चव्हाण ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने गुरुवार सुबह से तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट करवाया था। इसके बाद वह सह्याद्रि अतिथि गृह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुलाई गई मंत्री समूह की बैठक में शामिल हुए।
बैठक के बीच ही उन्हें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने यह जानकारी मंत्री समूह को दी और बैठक छोड़कर अपने आवास के लिए रवाना हो गए।
अशोक चव्हाण अपने आवास पर क्वारंटीन होकर डॉक्टर की सलाह पर इलाज करवा रहे हैं।
शिवसेना विधायक भास्कर जाधव तथा पुणे नगर निगम के महापौर मुरलीधर मोहोल भी आज ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।