मुंबई: रेलव राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
उन्होंने शुक्रवार को देर रात साढ़े 12 बजे इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। राव साहेब दानवे का इलाज जालना स्थित उनके आवास पर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार किया जा रहा है।
उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों को कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
रावसाहेब दानवे ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को तकलीफ महसूस हो रही थी। इसी वजह से उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था।
उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को देर रात को मिली, इसमें उन्हें कोरोना पॉजीटिव होने का पता चला है। इसी वजह से वे अपने घर में ही एकांतवास में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने रावसाहेब दानवे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इकेसे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार भी कोरोना पॉजीटिव हुई हैं। उनका इलाज भी उनके घर में ही हो रहा है।