मुंबई: सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और शिल्पी राज का नया गीत ‘बथुअवा के साग’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है,
जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में नीलम गिरी का पारंपरिक परिधान बहुत ही आकर्षक लग रहा है।
वहीं शिल्पी राज भी वेस्टर्न लुक में गजब ढा रही हैं।वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘बथुअवा के साग’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।
गीत को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है जबकि इसे विजय चौहान ने लिखा है। संगीत आर्या शर्मा, निर्देशक गोल्डी जायसवाल का, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन और प्रोडक्शन जुबैर शाह है।
ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज की सोशल मीडिया पर गजब की फैन फॉलोइंग है। जिसके चलते उनके सभी गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं।