comedian Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई के खार में अपने हालिया शो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया। कामरा ने अपने शो में 1999 की फिल्म ‘बादशाह’ के मशहूर गाने ‘बादशाह ओ बादशाह’ को नया रूप देकर पीएम मोदी को तानाशाह और दोगला बताया।
उनकी इस प्रस्तुति के बाद शिवसेना और बीजेपी के समर्थकों में आक्रोश फैल गया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस स्थल पर तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने परफॉर्म किया था। इसी बीच, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
बीजेपी की चुप्पी पर विपक्ष ने उठाए सवाल
विपक्षी दलों ने कामरा के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने कहा,
“जब कामरा ने सीधे पीएम मोदी पर कटाक्ष किया, तब बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन एक पैरोडी गाने पर बवाल मचा दिया, जिसमें एकनाथ शिंदे का नाम भी नहीं था। इससे साफ है कि बीजेपी शिंदे का इस्तेमाल कर कामरा को निशाना बना रही है।”
पुलिस ने भेजा दूसरा समन, कामरा ने मांगा समय
मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा को दूसरा समन जारी किया है। यह मामला शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पहले समन के बाद कामरा ने एक सप्ताह का समय मांगा है।
राजनीतिक व्यंग्य बना विवाद का कारण
कुणाल कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने 2022 में शिवसेना विभाजन और 2023 में एनसीपी संकट का जिक्र करते हुए एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी कर शिंदे को ‘गद्दार’ बताया।