परमबीर सिंह कोरोना संक्रमित, अब दो हफ्ते बाद होगी पूछताछ

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: निलंबित आईपीएस अधिकारी मंगलवार को मुंबई में एंटी करप्सन ब्यूरो (एसीबी) के दफ्तर में जांच के लिए पेश नहीं हुए।

परमबीर सिंह ने एक पत्र वकील के माध्यम से एसीबी दफ्तर में भेजा, जिसमें उन्होंने खुद को कोरोना से पीड़ित बताया है।

इसी वजह से एसीबी ने परमबीर की पूछताछ दो सप्ताह बाद करने का निर्णय लिया है।

एसीबी भ्रष्टाचार मामले में परमबीर सिंह की जांच कर रही है। इस मामले में पूछताछ के लिए एसीबी ने आज दिन में 12.30 बजे परमबीर सिंह को बुलाया गया था।

परमबीर सिंह पूछताछ के लिए एसीबी दफ्तर में पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील को एसीबी दफ्तर में भेजकर खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पत्र के माध्यम से परमबीर सिंह ने पूछताछ में शामिल होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था।

एसीबी अधिकारियों ने परमबीर सिंह की मांग को मंजूर करते हुए उन्हें दो सप्ताह बाद कार्यालय में हाजिर होने की छूट दी है।

Share This Article