मुंबई पुलिस ने पटना से 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे ठगी

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

पटना: मुंबई पुलिस गुरुवार को 6 साइबर अपराधियों को पटना से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। गिरफ्तार सभी आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का काम किया करते थे।

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इनके गैंग में एक महिला भी शामिल थी।

गिरफ्तार सभी लोग अलग-अलग कंपनियों के फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों-करोड़ों की ठगी करते थे।

पुलिस इनसे विस्तार से मुंबई में पूछताछ करेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सभी लोग पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और दूसरे कई सरकारी ठेकों को देने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाते थे। लोग उस फर्जी वेबसाइट को सरकारी वेबसाइट समझकर उसमें आवेदन किया करते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदन करने के बाद लोगों से फीस के नाम पर यह गैंग मोटी रकम की ठगी करता था।

जब गैंग को लगता था कि अब पकड़े जाएंगे तो बेवसाइट को बंद कर दूसरे कंपनी का फर्जी बेवसाइट बना लेते थे।

पुलिस ने कहा कि बेवसाइट को इस तरह से डिजाइन किया जाता था कि लोग समझ नहीं पाते थे कि यह फर्जी है या असली।

ऐसा इसलिए क्योंकि फर्जी वेबसाइट बिल्कुल असली वेबसाइट के हूबहू दिखता था और लोग इसके झांसे में आ जाते थे।

गैंग में शामिल सभी लोग सोशल साइट के जरिए बनाए गए फर्जी बेवसाइट का प्रचार-प्रसार करते थे।

जिस पर कई लोग विश्वास कर दिए गए नंबर पर बात करते थे।

फिर गैंग के लोग बातचीत कर अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये की डिमांड करते थे।

यह गैंग सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है।

Share This Article