मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को न्यूड फोटो शूट (Nude Photo Shoot) मामले में नोटिस जारी किया है।
इस Notice में रणवीर सिंह को 22 अगस्त को Police के समक्ष Inquiry के लिए उपस्थित रहने को कहा गया है। आज रणवीर सिंह सपरिवार घर पर मौजूद नहीं थे, इसलिए यह नोटिस (Notice) उनके नौकर ने Receive किया है।
मैग्जीन के लिए Nude Photo Shoot करवाया : रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने एक मैग्जीन के लिए Nude Photo Shoot करवाया था और इस दौरान की एक न्यूड फोटो Social Media में पोस्ट किया था। इसे लेकर कई संगठनों ने नाराजगी जताई थी।
साथ ही कई जगह प्रदर्शन करते हुए मुंबई के 4 Police स्टेशनों में मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में आज Mumbai Police ने रणवीर सिंह के विरुद्ध Notice जारी कर उन्हें 22 अगस्त को पूछताछ (Inquiry) के लिए बुलाया है।