मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
इस स्कॉर्पियो को खड़ी करने वाले ड्राइवर को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ मुलुंड टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें रात 3 बजकर 5 मिनट पर सफेद इनोवा कार में स्कॉर्पियो का ड्राइवर बैठा दिख रहा है।
पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर सीसीटीवी फुटेज में कार की पिछली सीट पर बैठा दिख रहा है। अब एजेंसियां कुछ और टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
पुलिस का कहना है कि कुछ और फुटेज खंगालने से अहम खुलासे हो सकते हैं।
हालांकि पुलिस का कहना है कि टोल प्लाजा पर दिखी इनोवा कार की नंबर प्लेट भी फर्जी हो सकती है।
फिलहाल यह मामला सुलझने की बजाय और भी उलझता दिख रहा है। ड्राइवर के पकड़ में आने पर ही कोई बड़ा खुलासा केस में हो सकता है।
बता दें कि 25 फरवरी की शाम को मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिलने का मामला नजर आया था। इस कार में जिलेटिन की 20 छड़ें भी मिली थीं, जिससे सनसनी फैल गई थी।
यही नहीं शुक्रवार को इस गाड़ी से एक धमकी भरा खत मिलने की बात भी सामने आई थी, जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए धमकी दी गई थी।
लेटर में लिखा गया था, ‘मुकेश भैया और नीता भाभी… यह तो सिर्फ ट्रेलर है। पूरा इंतजाम कर लिया गया है।’