लता मंगेशकर का स्मारक बनाने के नाम पर राजनीति गरमाई

News Desk
1 Min Read

मुंबई: शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई है लेकिन उनका स्मारक बनवाने के नाम पर राजनीति गरमा गई है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने लता मंगेशकर का स्मारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि यह संभव नहीं है, स्मारक की राजनीति से नेताओं को बाज आना चाहिए।

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार रविवार शाम को शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ किया गया और सोमवार को सुबह उनकी अस्थियां चुनी गईं।

आज सुबह ही भाजपा नेता राम कदम ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर लता मंगेशकर का स्मारक बनाने की मांग की है। इस सबंध में संजय राऊत ने कहा कि लता मंगेशकर के स्मारक पर राजनीति करना ठीक नहीं है।

उनका स्मारक बनाया जाना संभव भी नहीं है। इस तरह की मांग करके लता दीदी को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए और ऐसी राजनीति से लोगों को बाज आना चाहिए। कई अन्य नेताओं ने राम कदम के पत्र को राजनीतिक स्टंट करार दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article