मुंबई: मेघना गुलजार की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘सैम बहादुर’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है।
फिल्म में विकी कौशल टायटल रोल यानी सैम बहादुर का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं सोमवार को मेघना गुलजार के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की दो और लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हुआ है ।
विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की एंट्री हो गई है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशा का किरदार निभाएंगी ।
वहीं फिल्म में फातिमा सना शेख भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। सान्या और फातिमा दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यह पहला मौका है जब विक्की कौशल इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस बायोपिक की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी । इस बायोपिक का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला द्वारा किया जा रहा है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है।