मुंबई: कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर मुंबई महानगर पालिका (मनपा) ने दुबई से आने वाली सभी उड़ानों के यात्रियों के मुंबई पहुंचने पर सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया है।
मनपा ने इसके लिए 24 वार्ड रूम बनाए हैं। विदेश से आनेवाले यात्रियों का सातवें दिन आरटी-पीसीआर किया जाएगा।
रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री को अगले सात दिनों तक स्वयं की निगरानी करनी होगी। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें लागू किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा।
विदेश से आए यात्री सार्वजनिक वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
महाराष्ट्र के जिन जिलों के यात्री रहनेवाले हैं, उन्हें जिलाधिकारियों की देखरेख में स्थानांतरित किया जाएगा। जिलाधिकारी के माध्यम से यात्रियों के परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।
ऐसे यात्री जिनके पास अन्य राज्यों या महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के लिए कनेक्टिंग उड़ानें हैं, उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की अनुमति होगी।
विशेषकर दुबई से आनेवाले यात्रियों के संबंध में संबंधित एयरपोर्ट अधिकारी को सूचित करना हवाई अड्डा प्राधिकरण की जिम्मेदारी होगी।