मुंबई: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की जोड़ी का नया सांग ‘राजा जी खून कईद’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और इसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है।
वैसे भी नीलम गिरी और शिल्पी राज की सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग है। दोनों जब भी सोशल मीडिया में अपना कोई वीडियो शेयर करती हैं, तो उसे दर्शकों के लाखों लाइक और कमेंट मिलते हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘राजा जी खून कईद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर शिल्पी राज, लेखक विजय चौहान, म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल एंड बॉबी जैक्सन, एडिट मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह एंड पंकज सोनी हैं।