मुंबई: भोजपुरी एक्टर और सिंगर समर सिंह और आकांक्षा दुबे की जोड़ी काफी पसंद की जाती है और ये इंडस्ट्री की हिट जोड़ी है।
इस जोड़ी का एक और धमाकेदार सांग ‘भतार पटिदार संगे पियवा रे माई’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
गाने में समर सिंह जहां अपने दोस्तों के साथ पीने में बिजी रहते हैं, वही आकांक्षा दुबे सासु मां को उनके बेटे की करतूत बताते हुए दिख रही हैं।
वह कह रही हैं कि मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करता हैं। सांग में कई मजेदार दृश्य भी दिखाए गए हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘भतार पटिदार संगे पियवा रे माई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर समर सिंह, फीचर आकांक्षा दुबे, लेखक यादव राज, म्यूजिक एआरडी आनंद, डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडिटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौर और रवि राठौर, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास हैं।