मुंबई: अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोमवार को बाबरी मस्जिद को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद वह एक बार फिर से विवादों में आ गईं।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘भगवान का घर तोड़ना पाप होता है। चाहे वे किसी के भी भगवान हों।’ इसके साथ ही स्वरा ने हैशटैग बाबरी मस्जिद भी लगाया है।
इसके अलावा स्वरा ने एक और ट्वीट में मशहूर दिवंगत शायर कैफ़ी आजमी की कविता की चंद लाइनें साझा की हैं।स्वरा के इस ट्वीट के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।
यूजर्स स्वरा से पूछ रहे हैं कि लुटेरे बाबर ने क्यूँ तोड़ा था भगवान का घर, इसपर थोड़ा प्रकाश डालें?” तो वहीं एक अन्य यूजर ने स्वरा को सपोर्ट करते हुए लिखा-‘भारत के सुप्रीम कोर्ट ने कहा था के बाबरी मस्जिद किसी मंदिर को तोड़ कर बनाई गई है इसका कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वहां मंदिर बन रहा है।
ये कैसा संविधान है? किस तरह का फैसला है ये? कैसा न्याय व्यवस्था है ये?’
उल्लेखनी. है किआज ही के दिन 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस विवादित जमीन पर भगवान राम का मंदिर बनाने का आदेश दिया था, जिसके बाद वहां भव्य राम मंदिर बनाने की तैयारी हो रही है।