मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के मशहूर निर्देशक रमाकांत प्रसाद की आगामी भोजपुरी फिल्म “जान तेरे नाम 2” का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पर लॉन्च किया गया है।
ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बता रहा है कि ये एक साफ-सुथरी, पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।
फिल्म में राजा यादव और नवोदित हीरोइन ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी आकर्षक है। राजा यादव एक ऐसे प्रेमी के किरदार में हैं जो अपने प्यार ऐश्वर्या शर्मा को पाने को लेकर कुछ भी करने को तैयार हैं।
इस तरह की फिल्में दर्शक खूब लाइक करते हैं। यूट्यूब पर यह ट्रेलर काफी वायरल हो रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास फ़िल्म जान तेरे नाम 2 के म्यूज़िक राइट्स हैं। फिल्म के ट्रेलर में राजा यादव और अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा की रोमांटिक जोड़ी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
फ़िल्म के गाने की भी शानदार झलक दिखाई पड़ रही है।
चम्पारण मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सोनालाल शर्मा हैं जबकि निर्देशक रमाकांत प्रसाद, लेखक संजय सुहाना, संगीत ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, यादव राज, नितेश ठाकुर, डीओपी इमरान अंसारी, एक्शन प्रदीप खड़का, संकलन धरम सोनी, नृत्य संजय कोर्बे, कला सतीश गिरी है।