मुंबई: भोजपुरी फ़िल्म ‘प्यारी चांदनी’ का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से रिलीज होते ही पसंद किया जा रहा है।
फ़िल्म का ट्रेलर एक्शन, रोमांस, रोमांच, विरह, वेदना और म्यूज़िक से भरपूर है।
पवन सिंह और निधि झा स्टारर फिल्म ‘प्यारी चांदनी’ के ट्रेलर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होनेवाली है।
दर्शक इस फिल्म का इन्तजार कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर दिखाई जाएगी। प्यारी चांदनी जहां फैमिली ड्रामा है, वहीं रोमांस के साथ खतरनाक एक्शन भी देखने को मिलेंगे।
फिल्म के प्रोड्यूसर पवन सिंह हैं। जबकि इसका लेखन और निर्देशन चंद्रभूषण मणि ने किया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज ट्रेलर को कुछ घंटों में लाखों व्यूज मिल रहे हैं।
मां अम्माँ फ़िल्मस के बैनर तले बनी ‘प्यारी चांदनी’ की कहानी चंद्र भूषणमणि जी ने लिखी है। जबकि संगीत छोटे बाबा ने दिया है।
एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव है। गानों की कोरियोग्राफी संजय कोर्बे ने की है। डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। फिल्म में पवन सिंह, निधि झा के अलावा मंटू सिंह, दीपक सिन्हा, अयान सिंह, बीणा पांडे अहम कलाकार हैं।