मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के यंग सेंसेशन अरविंद अकेला कल्लू और सिंगर खुशबू तिवारी केटी का एक और नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसका टाइटल है ‘तुम जहर हो’।
इस गाने को फैंस अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं और हर तरफ इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। काफी समय बाद अरविंद कल्लू और खुशबू तिवारी ने एक साथ कोई जबरदस्त गाना लेकर आये हैं।
इस धुंआधार गाने को फैंस वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर बार बार देख सुन रहे हैं।
गाने का वीडियो विदेश में शूट हुआ है और इसमें श्वेता महारा अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं, तो अरविंद अकेला कल्लू भी अपनी मेहबूबा को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
गाने की लोकेशन दुबई की है। जहां कल्लू और श्वेता दोनों ही समंदर किनारे अपने कमाल के डांस मूव्स दिखा रहे हैं। दोनों की ही सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ‘तुम जहर हो’ के लेखक यादव राज, सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी केटी, फीचर श्वेता महारा, म्यूजिक विकाश यादव, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन अक्षय कपूर (दुबई) हैं।