मुंबई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे एक्सिडेंटल मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने ऐन वक्त पर हिंदुत्व से बेईमानी कर मुख्यमंत्री पद हासिल किया है।
अगर उनमें (उद्धव ठाकरे ) हिम्मत है तो वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और चुनाव कराएं।
शाह ने चुनौती दी कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तीनों दलों से हिसाब किताब करने के लिए तैयार है।
अमित शाह ने पुणे में गणेश कला क्रीडा केंद्र में रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने शिवसेना को कभी भी मुख्यमंत्री पद का आश्वासन नहीं दिया था।
हर चुनाव सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तथा मैंने साफ -साफ कहा था कि चुनाव बाद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे।
मुख्यमंत्री बनने के लिए उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया और एक्सिडेंटल सीएम बन गए। ठीक है,ऐसा एक ही बार होता है, बार-बार नहीं।
अमित शाह ने कहा कि राज्य में चल रही महाविकास आघाड़ी सरकार के तीनों पहिए पंचर हो गए हैं। यह तीन पहिया वाली सरकार चल नहीं रही है, सिर्फ धुंआ छोड़ रही है। यह सरकार सिर्फ प्रदूषण फैला रही है। इस सरकार का चला जाना ही जनहित में है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद स्वतंत्रता की लड़ाई का सारा श्रेय अकेले कांग्रेस पार्टी ने ले लिया । इससे उस समय कुछ नौजवानों में बेचैनी महसूस हुई और उन लोगों ने मिलकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी।
इसके बाद 70 साल में यही पार्टी आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा देश में एक हजार, 650 रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियां हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही इनमें इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसका बूथ अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाता है। इस पार्टी की सबसे बड़ी खासियत है, जो मांगता है, उसे कुछ नहीं मिलता।
जो नहीं मांगता ,उसे भरपूर मिलता है। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत गुजरात के साबरमती के एक बूथ अध्यक्ष के रूप में की थी,लेकिन पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया।
अमित शाह ने कहा कि एक समय था कि हमारे सिर्फ दो सांसद जीते थे। उस समय अटलजी एवं आडवानी जी भी चुनाव हार गए थे। जो लोग उस समय कहा करते थे कि हम दो हमारे दो , आज वे 44 पर अटक गए ।
हम 302 तक पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं। हम आज बहुत आगे निकल गए हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा संगठन है।
अमित शाह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष सरकार एवं जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करें और सभी शहरों सहित राज्य में भाजपा सरकार लाने के लिए मेहनत करें।