मुंबई: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना व नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों के मद्देनजर राज्य लॉकडाउन की ओर अग्रसर है।
राज्य के दो मंत्री लॉकडाउन का संकेत दे चुके हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि दो दिन बाद की स्थिति को देखने का बाद इस संदर्भ में मुख्यमंत्री निर्णय ले सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 से बढ़कर 10 हजार से करीब पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना व ओमिक्रोन संक्रमितों के इलाज की बेहतर व बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, लेकिन जैसे ही राज्य में ऑक्सीजन 7 हजार मैट्रिक टन का उपयोग होने लगेगा, राज्य में लॉकडाउन का निर्णय लिया जा सकता है।
इस बारे में अगले दो दिनों की स्थिति देखकर मुख्यमंत्री निर्णय ले सकते हैं।
राजेश टोपे ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से राज्य की आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ता है, इसलिए यह अंतिम उपाय हो सकता है।
मुंबई शहर के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य में कोरोना व ओमिक्रोन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
लोग समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं और कोरोना नियमावली का पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है।
इसी तरह का वक्तव्य मुंबई शहर के प्रभारी मंत्री असलम शेख ने भी दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना नियमावली का ठीक से पालन नहीं किया तो महाराष्ट्र में कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।