मुंबई: मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का बैंक खाता डिफ्रीज करने और मोबाइल, लैपटाप सहित अन्य बरामद दस्तावेज लौटाने का आदेश जारी किया है।
कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को आवश्यक होने पर जांच एजेंसी को उपलब्ध करवाने का भी आदेश दिया है।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स का लिंक सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी इसकी जांच शुरू की थी।
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था।
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई का बैंक खाता फ्रीज कर दिया था और दोनों के मोबाइल फोन, लैपटाप एवं अन्य दस्तावेज अपने अधिकार में ले लिया था।
रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में आवेदन कर अपने बैंक खाते को डिफ्रीज करने, उनका मोबाइल, लैपटाप और अन्य दस्तावेज लौटाए जाने की मांग की थी।
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती की मांग का कोई विरोध नहीं किया था। इसी वजह से बुधवार को स्पेशल कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के बैंक खाते को डिफ्रीज करने तथा उनका लैपटाप, मोबाइल और अन्य सामन लौटाने का आदेश दिया।