हजारीबाग: नगर आयुक्त गरिमा सिंह तथा प्रशिक्षु आईएएस रीना हांसदा ने झील तथा धोबिया तालाब के छठ घाटों का निरीक्षण किया।
घाटों का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में आने वाले छठ घाटों में पहुंच पथ तथा सीढ़ियों सफाई का काम दो दिनों में पूरा करवाने का निर्देश हेड जमादार दीपक गोस्वामी को दिया।
साथ ही उन्होंने घाटों पर लाइट का उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया।
छठ महापर्व को देखते हुए शहर की सभी प्रमुख तालाब तथा झील की सफाई नगर निगम द्वारा कराई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्ड के जमादार उपस्थित थे।