जगह-जगह शहर में लगीं अवैध होर्डिंग्स को नगर निगम की टीम ने हटाए, ₹30,000…

Central Desk
1 Min Read

Municipal Corporation team removed illegal Hoardings: नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने मटवारी चौक से एके इंटरनेशनल तक विभिन्न स्थानों पर लगाये गए अवैध होर्डिंग्स (illegal Hoardings) को हटाया।

इसमें LIC गेट, शिव शक्ति मेडिकल, सनराइज, टाइड, एसएन फास्ट फ़ूड, पैराडाइस, महाराजा जी, ओम शांति जनरल स्टोर, अरुण आइस क्रीम, कैप्चर मूवमेंट, न्यू यूनिक फैशन के होर्डिंग हटाया गया।

कुछ होर्डिंग जैसे कैप्चर मूमेंट, यूनीक फैशन, महाराजा, मा ऑप्टिकल, SN चाइनीज, Udaya Digital Studio, सिमरन मेकअप, एक्साइड ने भुगतान कर होर्डिंग को वैध कराया गया, जिससे करीब 30,000 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही वहां ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की जांच की गई।

अभियान के दौरान प्रशिक्षु IAS सुलोचना मीणा, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय, नगर प्रबंधक फरहत अनिसी, सहायक धर्मेन्द्र राय, रितिका के शेखर आदि उपस्थित थे।

Share This Article