मुरादाबाद: मुरादाबाद में रेलवे में बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत अलराउंडर मेघना सिंह को भारतीय महिला क्रिकेट में शामिल किया गया है।
टीम में एक बार फिर मेघना का चयन होने पर पूरे गांव में खुशी का महाौल है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित हुई मेघना सिंह ने मुरादाबाद-बिजनौर के साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्रिकेट में रुचि रखने वाली लड़कियों के लिए नई राह खुली हैं।
न्यूजीलैंड में अगले माह 09 फरवरी से आयोजित होने वाले एकदिवसीय मैचों में रेलवे कर्मचारी मेघना सिंह खेलेंगी।
इसके साथ ही न्यूजीलैंड में प्रस्तावित वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका उन्हें मिलेगा।
मूलरूप से बिजनौर जिले के कोतवाली देहात निवासी मेघना सिंह कुछ माह पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेल कर आई हैं।