रांची: हत्या के आरोपी आबिद अंसारी (Murder Abid Ansari) ने समाजिक संस्था अमन ग्रुप के प्रयास से सोमवार को ग्रामीण SP के समक्ष सरेंडर (Surrender) किया।
ग्रामीण SP नौशाद आलम (Naushad Alam) ने प्रेस कांफ्रेस (Press Conference) में बताया कि 13 नवम्बर को पिठौरिया (Pithoria) थाना क्षेत्र के मो इमरान अपने बड़े भाई आजाद हुसैन के साथ ओएना गांव में एक जमीन पर काम करवाने गये थे। दोनों भाई आपस में बातचीत कर रहे थे।
आनन-फानन में मेंदाता अस्पताल ले जाया गया
इसी दौरान ओएना गांव के आबाद अंसारी ने चाकू मारकर आजाद हुसैन को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।
आनन-फानन में गंभीर अवस्था में आजाद को मेंदाता अस्पताल (Medanta Hospital) ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।