Sarayu Rai implicates Banna Gupta : जमशेदपुर पश्चिम के जनता दल यूनाइटेड विधायक सरयू राय (Sarayu Rai) ने बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक भगत उर्फ मुन्ना के मर्डर मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बना गुप्ता को ही लपेटे में ले लिया है।
इस मर्डर (Murder) को लेकर उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता के संरक्षण में चल रहे आपराधिक गिरोह अब आपस में ही लड़ने लगे हैं। इसी का परिणाम आलोक का मर्डर है।
जमशेदपुर पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी
राय ने कहा कि जिन लोगों को हथियार बना कर Banna Gupta ने पिछले पांच वर्षों में जमशेदपुर में भय और आतंक का साम्राज्य खड़ा किया था, वे अब खुद भयभीत और आतंकित हैं।
उनका यह भय और आतंक कहीं बाहर से नहीं बल्कि एक ही थैली के चट्टे-बट्टों का आपसी संघर्ष है। पुलिस को इस पर नजर रखने की जरूरतहै। उन्हें उम्मीद है कि जमशेदपुर पुलिस इस घटना का पर्दाफाश करेगी और इस मामले की तह तक जाएगी।