Death of Journalist Santosh Mishra: पत्रकार संतोष मिश्रा का मंगलवार झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं सोमवार शाम झुमरीतिलैया के Bypass Road ओवरब्रिज के पास हुई मौत मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक पत्रकार की पत्नी रंजीता मिश्रा के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है़।
दर्ज मामले में NHAI हजारीबाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बरही से कोडरमा तक फोरलेन का निर्माण करा रही कंपनी आरकेएस कंस्ट्रक्शन के मालिक, साइट इंचार्ज व अन्य पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया है़।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी़। इस बीच मंगलवार को पुराना Bus Stand Adarsh Nagar स्थित आवास पर उनका शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया़।
परिजनों की चित्कार से हर आंख नम हो गईं। शहर के बुद्धिजीवियों, पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने दिवंगत पत्रकार को अंतिम विदाई दी़। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में पत्रकार व अन्य लोग शामिल हुए़। स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जहां मुखाग्नि उनके आठ वर्षीय पुत्र श्रेयम ने दिया।
सोमवार शाम ट्रक द्वारा कुचल कर पत्रकार को मार दिए जाने की घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पांच घंटे तक जाम रहा। देर रात करीब 11 बजे SDO रिया सिंह, SDPO जीतवाहन उरांव, Koderma CO कमल किशोर सिंह, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा घटना को लेकर FIR दर्ज करने सहित अन्य आश्वासन देने पर जाम हटा।
देर रात मृतक का शव अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया़। मंगलवार को DC मेघा भारद्वाज के आदेश पर मेडिकल बोर्ड ने शव का Post Mortem किया।