वासेपुर गोलीकांड में 8 लोगों के खिलाफ मर्डर का FIR दर्ज, 3 मई को…

किसी भी कारण घटना हुई है, प्रिंस अपना पर्चा छोड़कर लोगों के मन में दहशत फैला रहा है

News Update
1 Min Read

धनबाद : Jharkhand में धनबाद के वासेपुर (Wasseypur) की धरती पर गोली-बम चलना बहुत आश्चर्य पैदा नहीं करता।

इसी कड़ी में 3 मई की रात को किसी जमीन को लेकर हुई फायरिंग (Firing) में ढोलू की मौत हो गई और फहीम खान का बेटा इकबाल खान जख्मी हो गया।

इस मामले को लेकर जख्मी इकबाल खान के छोटे भाई जफर खान उर्फ साहबजादे के बयान पर बैंक मोड़ थाने में 8 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।

आरोपी साहिद और आजम को भेजा गया जेल

साहिद रजा और आजम को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

DSP विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि लगता है जमीन विवाद में यह गोलीबारी हुई है। प्रिंस खान (Prince Khan) किसी भी घटना का क्रेडिट ले रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

किसी भी कारण घटना हुई है, प्रिंस अपना पर्चा छोड़कर लोगों के मन में दहशत फैला रहा है। बाकी बिंदुओ पर जांच चल रही है।

Share This Article