दुमका में युवक की गला रेत कर हत्या

जानकारी के अनुसार चंदन विश्वास कैराबनी गांव में किराना दुकान चलाता था। मंगलवार को वह अपने घर से दुकान के लिए साईकल से निकला

News Update
2 Min Read
#image_title

दुमका: मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के कैराबनी गांव (Carabani Village) के समीप सूखा पोखर से कारीकादर गांव निवासी चंदन विश्वास (36 ) का शव बरामद किया गया। युवक की गला रेत (Throat Sand) कर हत्या की गई है।

जानकारी के अनुसार चंदन विश्वास कैराबनी गांव में किराना दुकान चलाता था। मंगलवार को वह अपने घर से दुकान के लिए साईकल से निकला था।

देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन (Research) शुरू की। बुधवार रात परिजनों को चंदन का शव कैराबनी गांव के समीप होने की सूचना (Information) मिली। परिजनों ने स्थानीय चौकीदार (Local Watchman) को इसकी जानकारी दी।

पुलिस हत्या के कारणों का पर्दाफाश

चौकीदार की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) भेज दिया।

परिजनों ने गुरूवार को मुफस्सिल थाना पहुंच लिखित शिकायत कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की।मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर (SI) नीतीश कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrest) में जुटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हत्या के कारणों को पर्दाफाश (Busted) करेगी।

Share This Article