धनबाद के वासेपुर में गला रेतकर दो युवकों की हत्या

News Alert
1 Min Read

धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर गनी मोहल्ला में रविवार की शाम दो युवकों की गला रेतकर हत्या (Dhanbad Wasseypur Youths Murder ) करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतकी की पहचान गनी मोहल्लेी निवासी हुसैन और साहिल के रूप में की गई है।

इस सनसनीखेज घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप है। खबर लिखे जाने तक मौके कर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी।

पुलिस बल की तैनाती कर दी गई

सूचना मिलने पर धनबाद जिले के ग्रामीण SP रिष्माक रमेशन, DSP अरविंद कुमार सिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भिजवा दिया है।

घटना के मद्देनजर इलाके में भारी संख्यार में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस हत्या (Murder) के कारणों का पता लगाने व हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है।

Share This Article