रांची में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

News Alert
1 Min Read

रांची: इटकी थाना क्षेत्र स्थित रानी खटंगा में मंगलवार अहले सुबह धारदार हथियार से मारकर प्रदीप उरांव (23) की हत्या (Ranchi Pradeep Oraon Murder ) कर दी गई। वह रानी खटंगा का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार  (आपसी विवादMutual Dispute) में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है

थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। FSL Team को बुलाया गया है। उसकी हत्या मटन काटने वाले चापड़ से की गई है। जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है।

TAGGED:
Share This Article