रांची: राजधानी की मुरी थाना पुलिस (Muri Police Station) ने हिंडाल्को क्वार्टर कॉलोनी (Hindalco Quarter Colony) में घुसकर चोरी का प्रयास करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में इम्तियाज उर्फ़ इम्तियाज आलम और साहिल खान शामिल हैं।
ग्रामीण SP मनीष टोप्पो ने मंगलवार को बताया कि दोनों को चोरी करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया है।