Shimla Mosque Dispute : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद विवाद (Mosque Controversy) कुछ दिनों से चल रहा था।
गुरुवार को इस मामले में तब नया मोड़ आया, जब मुस्लिम पक्ष ने विवादित मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पर अपनी रजामंदी दे दी।
बता दें कि कुछ दिन पहले मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से लगाए बैरिकेड तोड़ दिए थे। पथराव किया था।
महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और लाठीचार्ज किया था। इस घटना में पुलिस और महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हो गए थे।
अब बताया जा रहा है कि मुस्लिम पैनल ने नगर निगम से अवैध हिस्से को सील करने को कहा है। वह खुद ही उस हिस्से को गिरा देगा।
इस संदर्भ में मस्जिद समिति के प्रतिनिधियों ने शिमला नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री (Bhupendra Kumar Attri) से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है और नगर निगम से संजौली में इमारत के अनधिकृत हिस्से को सील करने की गुजारिश की है।