अलीगढ़: इगलास के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School) के एक मुस्लिम शिक्षक (Muslim Teacher) ने राष्ट्रगान (National Anthem) गाने और भारत माता और देवी सरस्वती की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करने से इनकार कर दिया है।
यह घटना स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) के दौरान हुई। इस घटना का एक वीडियो क्लिप (Video Clip) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हसमुद्दीन ने कहा कि…
हसमुद्दीन ने कथित तौर पर कहा कि, उनका धर्म उन्हें केवल अल्लाह के सामने अपना सिर झुकाने की अनुमति देता है और वह किसी अन्य संस्था के लिए गान नहीं गाएगा।
Video क्लिप में अन्य शिक्षकों को हसमुद्दीन को रस्मों का पालन करने के लिए मनाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
BSA ने दिया जांच का आदेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सत्येंद्र सिंह (Satyendra Singh) ने कहा कि, उन्हें वीडियो क्लिप से अवगत कराया गया है और मामले को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने कहा, मैंने जांच के आदेश दिए हैं और जैसे ही मुझे रिपोर्ट (Report) दी जाएगी, मैं कड़ी कार्रवाई शुरू करूंगा।