जरूर होगी हैरानी, अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाला विमान, पहुंच गया पाकिस्तान

इस बीच, पाकिस्तान में हवाई अड्डों (Airports) पर खराब दृश्यता के कारण उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, या उनमें देरी हुई है

News Aroma Media
3 Min Read

इस्लामाबाद : Amritsar से अहमदाबाद जा रही IndiGo एयरलाइन की एक उड़ान खराब मौसम के कारण मार्ग भटककर पाकिस्तान (Pakistan) में लाहौर के निकट चली गई और सुरक्षित रूप से भारतीय हवाई क्षेत्र (Indian Airspace) की ओर लौटने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गई थी।

रविवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

जरूर होगी हैरानी, अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाला विमान, पहुंच गया पाकिस्तान Must be surprised, the flight from Amritsar to Ahmedabad reached Pakistan

रात 8 बजकर 1 मिनट पर भारत लौट आया

‘डॉन’ अखबार की खबर में कहा गया है कि फ्लाइट रडार (Flight Radar) के अनुसार, 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान (Indian Aircraft) ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया और रात 8 बजकर 1 मिनट पर भारत लौट आया।

Airline की इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

खबर के अनुसार, नागर विमानन प्राधिकरण (CAA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में ‘‘अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत’’ होती है।

जरूर होगी हैरानी, अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाला विमान, पहुंच गया पाकिस्तान Must be surprised, the flight from Amritsar to Ahmedabad reached Pakistan

करीब 10 मिनट तक वह रहा

उल्लेखनीय है कि मई में, Pakistan में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (PIA) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वह रहा था।

विमान PK248 चार मई को मस्कट से लौट रहा था और उसे लाहौर (Lahore) में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Allama Iqbal International Airport) पर उतरना था। हालांकि, भारी बारिश के कारण बोइंग 777 विमान के पायलट के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था।

इस बीच, पाकिस्तान में हवाई अड्डों (Airports) पर खराब दृश्यता के कारण उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, या उनमें देरी हुई है।

खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानों को इस्लामाबाद भेजा

CAA के प्रवक्ता ने कहा कि Allama Iqbal International Airport पर दृश्यता 5,000 मीटर रहने के कारण लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी की अवधि शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक बढ़ा दी गई है।

खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानों को इस्लामाबाद (Islamabad) भेज दिया गया।

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ (The Express Tribune) अखबार की खबर के मुताबिक, सर्वाधिक प्रभावित इलाके खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के तीन निकटवर्ती जिले थे, जहां लगभग 29 लोगों की जान चली गई।

Share This Article